जैसलमेर में अचानक गिरा ड्रोन, मचा हडक़म्प
जैसलमेर के सरहदी इलाके पर गुरुवार सुबह एक मानव रहित विमान (ड्रोन) गिरने से आस-पास के इलाकों में खलबली मच गई। जैसलमेर हैडक्वार्टर से करीब १० किमी दूर बड़ा बाग इलाकें में एक यूएवी अनियंत्रित होकर गिर गया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक यह ड्रोन एयरफोर्स का बताया जा रहा है। जो किसी टैक्नीकल प्रॉब्लम के कारण गिर गया। अभी तक इस संबंध में कोई प्रशासनिक व पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं आई है।