जवाई नदी में 20 दिन बाद भी यहां रात में नदी पार करना कितना जोखिम भरा है देखे इस वीडियो में
अर्थ न्यूज नेटवर्क, जालोर. जालोर में 30 अगस्त 2016 को जवाई नदी आई थी। उस बात को करीब 20 दिन होने को आए है। नदी अभी भी चल रही है। ऐसे में यहां के किसानों में खुशी है। इससे कुओं और नलकूपों का जलस्तर भी बढ़ा है। वहीं बिशनगढ़ रोड पर पानी अभी भी रपट के ऊपर से चल रहा है। ऐसे में यहां से लोगों का आना-जाना मुश्किल है। लेकिन जब यहां से रात में गुजरना हो तो काफी जोखिमभरा हो जाता है। इस वीडियो में देखें कैसे लोग रात के समय नदी को पार करके आते और जाते है….