स्वच्छ भारत मिशन के चेक वितरित
जालोर. सायला पंचायत समिति के जीवाणा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को प्रधान जबरसिंह तूरा, मंडल अध्यक्ष तखतसिंह तालियाना व एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल ने ग्रामीणों को चेक वितरित किए। इस मौके प्रधान तूरा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मेघवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से घरों में शौचालय बनवाकर प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की अपील की। इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, नायब तहसीलदार रमेश माली, मंडल महामंत्री रामाराम चौधरी, पंचायम समिति सदस्य प्रकाश राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य पंकु चौधरी, रमेश मेघवाल, राजू महेश्वरी, सरपंच मीरा देवी, उप सरपंच छैलसिंह मेड़तिया, वार्डपंच केराराम चौधरी सहित जीवाणा, जालमपुरा व दहिवा के सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।