बांध का गेज कंट्रोल होते ही जवाई नदी में घटाया पानी
जालोर. जवाई बांध में गुरुवार को गेज 60.25 होने के कारण तीनों गेट दो-दो फीट खोलने के अगले दिन ही शुक्रवार सुबह आठ बजे फिर से पानी की मात्रा कम कर दी गई। गौरतलब है कि गुरुवार शाम नौ बजे जवाई बांध के गेट नम्बर 2, 4 व 10 को बढ़ाकर दो-दो फीट करने के साथ ही 5583 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इसकी वजह बांध का गेज 60.25 होना बताया गया था। ताकि गेज को कंट्रोल रखा जा सके। रात भर नदी में पानी बहने के कारण शुक्रवार सुबह आठ बजे जवाई बांध का गेज घटकर 60 फीट हो गया। जबकि बांध में उपलब्ध जल की मात्रा 7000 एमसीएफटी हो गई। इसके बाद गेट नम्बर 2, 4 व 10 को घटाकर एक-एक फीट कर दिया। इससे 2841 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इधर, जवाई नदी में रातभर पानी की अच्छी आवक से जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। आहोर के निकट सनवाड़ा व छीपरवाड़ा नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर छीपरवाड़ा रपट से पहले प्रशासन की ओर से बेरीकेड लगाए गए हैं। ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।
पोषाणा तक पहुंचा पानी
इधर, जवाई नदी का पानी सायला उपखंड क्षेत्र के पोषाणा गांव तक पहुंच चुका है। हालांकि वहां नदी के जलस्तर में कमी आई है। दो दिन पूर्व सायला रपट से ऊपर पानी बह रहा था। वहीं अब रपट के नीचे पानी बह रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जवाई नदी में छोड़े गए पानी से सायला में भी जवाई नदी को गति मिलेगी।
Very nice news for javaiband
Replyपानी काै आवश्यकता के अनुसार ही छौ डे निवेदन है Seve waters next 10 years plz so seve water
ReplyNice
Reply