जालोर-सिरोही विकास परिषद के जिलाध्यक्ष चारण का अभिनंदन
आहोर. जालोर-सिरोही विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रतनसिंह तूरा, अध्यक्ष गोविंद पुरोहित एवं जालोर जिला प्रभारी मेघराज चौधरी की सहमति से परिषद के जालोर जिलाध्यक्ष पद पर आवड़दान चारण को मनोनीत किया गया है। चारण के मनोनयन के बाद बुधवार को आहोर कस्बे में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से चारण का माल्यार्पण व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। इस मौके चारण ने कहा कि वे जालोर-सिरोही जिले के विकास को लेकर हर पल तत्पर रहेंगे। उन्हें जो जिम्मेदारी पूर्ण पद दिया गया है, इसके अनुरूप वे अपने कत्र्तव्यों का पालन करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के विभाग संयोजक खीमाराम सुथार, स्वदेशी जागरण मंच के कृष्णपालसिह सामुजा, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, सरपंच संघ अध्यक्ष सूर्यवीरसिंह निंबला, शिक्षक नेता रघुवीरसिंह चारण, बाबूराम मेघवाल, आहोर युवा फोर्स अध्यक्ष जगदीश देवासी, ईश्वरसिंह सिहाग सहित कई मौजीज लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों की ओर से पौधरोपण किया गया।