चार दिन बाद सायला पहुंचा जवाई का पानी

सायला. जवाई बांध के गेट खोलने के चार दिन बाद आखिरकार बुधवार दोपहर सायला कस्बे की सीमा में पानी पहुंचा। गौरतलब है कि शनिवार शाम को जवाई बांध का एक गेट खोला गया था। इस के बाद रविवार को दो गेट और खोले गए। वहीं सोमवार को गेट से पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए तीनों गेट डेढ़ फीट तक बढ़ाए गए। जबकि बांध के कैचमेंट एरिया में स्थिर आवक के चलते दो गेट एक-एक फीट किए गए। वहीं मंगलवार को तीनों गेट छह-छह इंच कर दिए गए। फिलहाल, बांध गेज 59.80फीट है। इधर, बुधवार दोपहर बारह बजे सायला में रपट पर जवाई नदी का पानी पहुंचा। जवाई नदी पानी पहुंचने पर सायला सरपंच व ग्रामीण नाचते गाते नदी पर पहंचे एवं विधिवत स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे। बहरहाल, पानी रपट के नीचे दो फीट तक चल रहा है।

One thought on “चार दिन बाद सायला पहुंचा जवाई का पानी

  • 31/08/2016 at 4:00 pm
    Permalink

    Humare sath Dhokha kiya hai kyoki pali barish jyada hai 3 gets Knole

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *