नदी में अटकाया रोड़ा, अब फसलों को तबाह कर रहा पानी
जालोर. बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के वाड़ा भाड़वी गांव में नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। ऐसे में नदी के पानी ने अपना रुख बदल दिया। जिससे पानी खेतों में खड़ी फसलों को तबाह कर रहा है। इस मामले को लेकर बुधवार को वाड़ा भाड़वी के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला प्रमुख को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।ग्रामीणों ने जिला प्रमुख को ज्ञापन देकर बताया कि गांव में सवेरी माता मंदिर के सामने नदी के बहाव क्षेत्र में सेवड़ी निवासी एक अध्यापक ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसे नदी के बहाव में अवरोध पैदा होने के कारण नदी ने अपना रास्ता बदल दिया। अब यह पानी खेतों में बहने लगा है। जिससे हर साल किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने अतिक्रमी को बेदखल कर यहां से कंटीली झाडिय़ां हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गत साल भी अतिक्रमी ने नदी पर बने कच्चे बांध को तोड़ दिया था। जिससे ग्रामीणों को खासा नुकसान हुआ था। अब उसने फिर से इसी हरकत को दोहराते हुए ३० अगस्त की रात को भी पानी का बहाव ज्यादा होने पर कच्चे बांध को तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन बागोड़ा तहसीलदार व पुलिस की सहायता से इसे रोका गया। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष भी जताया।