जालोर में साढ़े छह इंच, भीनमाल में साढ़े सात इंच बारिश
जालोर. इस बार मानसून जालोर जिला मुख्यालय पर खासा मेहरबान है। अर्से बाद ऐसा वक्त आया है जब जिला मुख्यालय पर बारिश औसत से ढाई गुना हो चुकी है। अकेले मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय पर 160 एमएम बारिश हुई। इसके साथ ही अब तक जालोर उपखंड में 1017 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
जिलेभर में सोमवार रात से घनघोर घटाएं छाई रही। मंगलवार अलसुबह बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। जालोर सुबह आठ बजे तक 160 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं इसके बाद शाम पांच बजे तक 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिलेभर में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। जबकि भीनमाल में सुबह आठ बजे तक 32 एमएम व बारह से पांच बजे तक 156 एमएम सहित कुल 188 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जवाई बांध से आवक जारी, बांकली बांध ओवरफ्लो
गौरतलब है कि सोमवार को जवाई के तीन गेट डेढ़ फीट खोले गए थे। हालांकि मंगलवार को जवाई बांध के गेट नम्बर 4 व 10 को डेढ़ फीट से कम कर एक-एक फीट कर दिया। जबकि गेट नम्बर 2 को डेढ़ फीट रखा गया है। लेकिन जवाई नदी में पानी की आवक लगातार जारी है। इधर, आहोर उपखंड क्षेत्र में स्थित बांकली बांध में 34.55 एमसीएफटी पानी की आवक के साथ ही 0.25 मीटर ओवरफ्लो चल रहा है। जबकि जवाई बांध का गेज 59.8 फीट बना हुआ है।
कहां-कितनी बारिश
खंड सुबह आठ बजे तक शाम पांच बजे तक
जालोर 160 3
आहोर 27 2
भीनमाल 32 156
रानीवाड़ा 33 23
जसवंतपुरा 9 61
सांचौर 3 —
चितलवाना 18 —
(आंकड़े मिलीमीटर में)
Words are saying… शब्द बोलते हैं। गजब की कला है। समाचार के प्रस्तुति की।
Replyअभी तो ये बहुत कम है, 10 सालों की प्यास इससे कम नहीं हो सकती?
Reply