आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
सायला. कस्बे के एक कृषि फॉर्म हाऊस पर रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को कस्बे के करडावला बेरा पर उकाराम पत्र तिकमाराम भील की भैंस चर रही थी। इस दौरान समीप ही खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे समीप खड़ी भैंस बुरी तरह झुलस गई। कुछ ही देर में भैंस की मौत हो गई। यह जानकरी बलवंतसिंह पुत्र कानसिह ने दी।
Nice
Reply