APL : टाइगर ने दमदार बल्लेबाजी के बूते जीता मैच

आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


आहोर आहोर प्रीमियर लीग-2016 के बैनरतले 5 से 15 नवम्बर तक आयोजित विधायक एकादश रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रति खेलप्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बुधवार रात राठौड़ केबल प्रायोजित टीम टाइगर इस बैक के खिलाडिय़ों ने रनों की बरसात कर बड़े आराम से जीत को अपने नाम किया। मात्र सात ओवर में ही टाइगर ने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते मैच जीता।
बुधवार को मैगनेट क्रिकेट क्लब गुड़ाबालोतान बनाम टाइगर इस बैक आहोर के बीच खेला गया तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा। मैगनेट ने टॉस जीता बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। मैगनेट से दुष्यंत ने 11 रन बनाए। जबकि आकाश ने 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं सार्दुल ने 8 व तुलसाराम ने 6 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर ने सात ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए। टाइगर के भरत ने 3 चौकों व 1 छक्के की मदद से 20 रन एवं किरण ने 5 चौकों की मदद से 27 रन नाबाद बनाए। इस तरह टाइगर ने 9 विकेट से यह मैच जीता। मैन ऑफ द मैच किरण रहे। उन्होंने 27 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया। इससे पूर्व चांदराई इंडियंस और चामुंडा क्रिकेट क्लब आहोर के बीच खेले गए पहले मैच में चांदराई इंडियंस ने टॉस जीतते हुए क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी चामुंडा क्रिकेट क्लब ने दस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदराई इंडियंस ने 6 ओवर में ही 39 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। 15 रन बनाने वाले सुथम मैन ऑफ द मैच रहे। इसी तरह दूसरे मैच में दूदेश्वर क्रिकेट क्लब हरजी ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम ने दस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब आहोर दस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन में सिमट गई। इस तरह दूदेश्वर क्रिकेट क्लब ने 31 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच ईश्वर रहे। उन्होंने 31 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया। चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर आहोर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन क्रिकेट क्लब आहोर ने दस ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर आहोर ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बनाए। इस तरह इंडियन क्रिकेट क्लब आहोर ने 9 रन से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच करणसिंह रहे। उन्होंने 52 रन बनाने के अलावा 1 विकेट लिया। पांचवें मैच में पठान फोर्स आहोर ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पठान फोर्स ने दस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अष्टविनायक क्रिकेट क्लब आहोर ने आठ ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए। इस तरह अष्टविनायक क्रिकेट क्लब ने 8 ओवर में यह मैच जीता। मैन ऑफ द मैच हिमांश रहे। उन्होंने 38 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.695 seconds. Stats plugin by www.blog.ca