रीट की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने वाले सांचौर के गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

अर्थ न्यूज. अलवर

अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करवाने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। सांचौर से सक्रिय इस गिरोह का एक सदस्य अलवर जिले के बहरोड के पीजी महाविद्यालय के सेंटर पर ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया है। पुलिस ने जालोर के सांचौर तहसील के दाता गांव निवासी रघुनाथ पुत्र चौखाराम विश्नोई को ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा है।

इस तरह पकड़ा गया नकलची

रघुनाथ राम परीक्षा सेंटर में परीक्षा के दौरान बार-बार गर्दन हिला रहा था। इस दौरान इनविजिलेट को शक हुआ तो वह चुपचाप पीछे आकर खड़ा हो गया। बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो रघुनाथाराम घबरा गया और उसके विजिटर को यह शक हुआ कि मामला गड़बड़ है। जांच करने पर उसके कान के पर्दे के पास ब्लूटूथ लगा मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया।

सांचौर से संचालित हो रहा गिरोह

प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने वाला गिरोह में सांचौर क्षेत्र की भूमिका हर बार सामने आई है। यहां के लड़के परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गए हैं। वहीं यहां से नकल करवाने का गिरोह भी संचालित होना सामने आया है। इसलिए इस बार सांचौर में परीक्षा का सेंटर तक नहीं दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.754 seconds. Stats plugin by www.blog.ca