जालोर : 29 वर्ष पहले शुरू हुई नगर परिक्रमा का आयोजन 9 जून को

अर्थन्यूज. जालोर

हिंदू सेवा समिति की ओर से नगर की 12वीं परिक्रमा का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में अध्यक्ष भवानीसिंह सराणा ने कहा की 29 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ परिक्रमा का कार्यक्रम आज हजारों श्रृद्धालुओं का कारवां बन गया है।

नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा : राजीव गांधी की तरह PM मोदी को मारने की साजिश

अंबालाल व्यास ने बताया की शनिवार को सूरजपोल से सवेरे 6 बजे गणपति व ध्वज पूजन के पश्चात संत महात्माओं के सानिध्य में प्रारंभ होकर जबरनाथ महादेव मन्दिर से शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए हनुमान शाला स्कूल पहुंचेगी। हनुमान शाला विद्यालय प्रांगण में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में सिरे मन्दिर के मठाधीश गंगानाथ महाराज, पिपलेश्वर मठ के मठाधीश रणछोड़ भारतीजी महाराज, मलकेश्वर मठ के सेवाभारती महाराज, मोहननाथ महाराज, रमेशगिरी महाराज, पवनगिरी महाराज एवं जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।

रानीवाड़ा : देवी—देवतओं पर टिप्पणी करने पर थाने में दी रिपोर्ट

स्कूल प्रांगण में संत महात्माओं का प्रवचन व भजन कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देगी। सत्यनारायण मंदिर सूरजपोल पर शाम को आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात परिक्रमा का समापन होगा। बैठक के दौरान नैनाराम लोहार, हिरालाल शर्मा, माणक गट्टानी, मोहनलाल लोहार, दामोदर भूतडा, मदनलाल माली, भानाराम खत्री, हनुमानप्रसाद सैन, कैलाश लखारा व देवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.745 seconds. Stats plugin by www.blog.ca