Made In India – भारत में निर्मित जीप कंपास की एसयूवी तैयार

पूरी तरह से मेड इन इंडिया के तहत बनी एसयूवी जीप कंपास अब तैयार है। फिएट के महाराष्ट्र स्थित रंजनगांव प्लांट से यह एसयूवी गुरुवार को रोल आऊट हो रही है। इसकी पूरी तैयारी जीप ने कर ली है। यह प्लांट कंपनी के प्रमुख निर्माण युनिट के रूप में काम करेगी, यहां पर न सिर्फ कंपास एसयूवी को भारत में बेचने के लिए बनाया जाएगा बल्कि कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी इस गाड़ी को यहीं से बनाकर बेचा जाएगा। कंपास के प्रोडक्शन के लिए जीप व फिएट ने मिलकर इस मॉडल के लिए 280 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। इस एसयूवी का 70 फीसदी हिस्सा स्थानीय स्तर पर निर्मित है। वैश्विक स्तर पर कंपास 17 इंजन विकल्पों और ड्राइवट्रेन कंफीगरेशन में मौजूद होगा जिनमें से कुछ का निर्माण भारत में ही किया जाएगा और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेचा जाएगा। कंपास को रेनेगेड के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जा रहा है। लेकिन कंपास का व्हीलबेस लंबा होगा तथा केबिन में जगह ज्यादा होगी, इस गाड़ी के सस्पेंशन सिस्टम को भी थोड़ा-बहुत मोडिफाई किया गया है।

दो इंजन विकल्पों में होगी मौजूद

भारत में जिस कंपास को कंपनी बेचेगी वह दो इंजन विकल्पों में मौजूद होगी। इसमें से एक होगा 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन जो कि 170 एचपी के पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 4गुणा2 और 4गुणा4 कंफगरेशन में मौजूद होगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल इसमें कोई ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं है। हालांकि बाद में इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा। इसमें जो दूसरा इंजन लगा होगा वह होगा 1.4 मल्टीएयर पेट्रोल इंजन। यह इंजन160 एचपी की शक्ति देगा तथा इसमें 6 स्पीड मैनुअल व 7 स्पीड ड्यृल क्लच ऑटोमेटिक का विकल्प होगा। डीजल की ही तरह इसमें भी 4गुणा2 और 4गुणा4 का विकल्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.779 seconds. Stats plugin by www.blog.ca