प्रणब दा पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा हमें आघात पहुंचा

अर्थन्यूज

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस से कई नेताओं ने अलग—अलग प्रतिक्रियाएं दी है।

इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी का संघ के कार्यक्रम में शामिल होना काफी आघात पहुंचाने वाला है।

रानीवाड़ा : देवी—देवतओं पर टिप्पणी करने पर थाने में दी रिपोर्ट

Pranab Mukharjee, Harish Ravat, Mohan Bhagvat, RSS

 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रणब दा हमेशा संघ की विचारधारा के विरोधी रहे हैं और कांग्रेस के बुराड़ी अधिवेशन में प्रणब मुखर्जी ने संघ की सोच के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया था। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इससे पहले आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा था।

सांचौर के जैन म्यूजियम में लगी आग से नष्ट हुआ सामान

उन्होंने कहा था कि आरएसएस का असली चेहरा अब सबके सामने है। संघ का सामाजिक और सांस्कृतिक मुखौटा अब उतर चुका है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी को आरएसएस ने अपने स्वयंसेवकों के तीसरे साल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.586 seconds. Stats plugin by www.blog.ca