जालोर : स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री 50 लोगों को करेंगे सम्मानित

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


71वें स्वाधीनता दिवस समारोह में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 50 व्यक्तियों को मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्री सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे

 

 

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डावल के छात्र सुनिल कुमार पुत्र मांगीलाल विश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा के छात्रा ललित कुमार पुत्र मोहनलाल, सरस्वती विद्या मंदिर मालवाड़ा के छात्रा विशाल प्रजापत पुत्र रमेश प्रजापत, न्यू आ.वि.मंदिर उ.मा.वि.डेडवा के छात्र सुनिल विश्नोई पुत्र सेतानाराम, प्रताप पब्लिक उ.मा.वि. देवड़ा की छात्रा प्रियंका विश्नोई पुत्री रघुनाथाराम, गायत्री विद्या मंदिर उ.मा.वि. सांचौर की छात्रा किरण पुत्री मालाराम, सेन्ट पॉल माध्यमिक विद्यालय जालोर की छात्रा शीतल सुन्देशा पुत्री ताराराम सुन्देशा, कल्याण नगर जालोर निवासी दीपम जैन पुत्र दिलीप जैन को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह विभिन्न खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जालोर की तब्बसुम खान पुत्री वली मोहम्मद, हितेश सोनी पुत्र दिलीप सोनी, कुलदीप पुत्र नरेन्द्र चौहान, परख शर्मा पुत्रा सत्यनारायण शर्मा व अंजुमन कॉलोनी निवासी साहिल खान पुत्र सुलेमान खान को सम्मानित किया जाएगा।

 

बाढ़ बचाव व अन्य सराहनीय कार्य करने पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता भंवरलाल दईया, रानीवाड़ा तहसीलदार सुरेन्द्र बी. पाटीदार, भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पांचाराम देवासी, धुम्बडिय़ा डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता जयपालसिंह चौधरी, रा.उ.मा.वि. मालवाड़ा आर के व्याख्याता हंजारीमल माली, रा.मा.वि. रेबारियों का गोलिया सांचौर के वरिष्ठ अध्यापक देवराज चौधरी, रमसा के कार्यक्रम अधिकारी हनुमान कुमार, रा.उ.मा.वि. गोदन के वरिष्ठ अध्यापक गोपालसिंह राजपुरोहित, जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के पीजीटी जगदीश, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर के सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल विश्नोई, सामान्य चिकित्सालय जालोर के नर्स ग्रेड प्रथम शम्भूसिंह, पशुपालन विभाग जालोर के पशुधन सहायक महावीर सिंह, रा.बा.उ.मा.वि. शिवाजी नगर जालोर की अध्यापिका श्रीमती अंजुबाला रावल, जालोर तहसील की बाकरा रोड के भू.अ.निरीक्षक शाबीर अली, आदर्श रा.उ.मा.वि. रायपुरिया के वरिष्ठ लिपिक राकेश रोशन, कोष कार्यालय जालोर के लिपिक ग्रेड प्रथम प्रदीप कुमार जीनगर, जिला कलक्टर कार्यालय के कार्यालय सहायक मूलचन्द शाह को सम्मानित किया जाएगा।

 

इसी तरह अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जालोर के कनिष्ठ लिपिक रमेश कुमार गहलोत, कवराड़ा के कृषि पर्यवेक्षक खुमाराम मेघवाल, रा.उ.प्रा.वि. सायला के प्रबोधक दुर्गसिंह, तहसील कार्यालय जालोर के वाहन चालक शमशेर खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के वाहन चालक मफाराम पुत्रा सवाराम, रा.उ.मा.वि. जालोर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पेपाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड आहोर के गैंगमैन खेताराम पुत्र खीमाराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसवन्तपुरा के एंबुलेंस 108 वाहन चालक दिनेश कुमार राव पुत्र मोड़ाजी, सांचौर की दांतिया ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती भगवत कंवर, सायला तहसील के दादाल निवासी भामाशाह उदयसिंह पुत्र केशरसिंह राजपूत, भारत विकास परिषद् जालोर के प्रांतीय सह संयोजक मीठालाल जांगिड़, परिहार कन्सट्रक्शन जालोर के महेन्द्र परिहार, शिवाजी नगर जालोर के राजेन्द्र सोलंकी पुत्र मांगीलाल सोलंकी, जालोर के हेमेन्द्र भण्डारी पुत्र मंगलचंद भण्डारी, रानीवाड़ा के वड़लू ग्राम निवासी लखमाराम चौधरी पुत्र जोधाराम, मानसिक विमंदित गृह आहोर की संचालिका श्रीमती प्रेम कुमारी, जालोर महोत्सव में जिला स्तरीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता के समन्वयक सांचौर निवासी महेन्द्रसिंह राव एवं किले की घाटी जालोर निवासी ताज मोहम्मद उर्फ फारूख शेख दीवाना को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.865 seconds. Stats plugin by www.blog.ca